नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने मंगलवार को कहा कि 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे की जांच में ‘‘कोई हेराफेरी नहीं हो रही।’’
इस दुर्घटना में 260 लोग मारे गए थे।
उनका यह बयान वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा इस हादसे की जांच को लेकर कुछ हलकों में व्यक्त की गई चिंताओं की पृष्ठभूमि में आया है।
नायडू ने कहा कि वास्तव में क्या हुआ था, यह जानने के लिए सभी को एएआईबी की अंतिम जांच रिपोर्ट का इंतजार करना होगा।
मंत्री ने यहां एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘जांच में कोई हेराफेरी या कोई गड़बड़ी