नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 26.2 प्रतिशत घटकर 724.80 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी का जुलाई-सितंबर, 2024 में मुनाफा 982.41 करोड़ रुपये रहा था।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय मामूली रूप से घटकर 4,346.72 करोड़ रुपये रह गई जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 4,374.12 करोड़ रुपये थी। कंपनी का व्यय सालाना आधार पर 3,177.40 करोड़ रुपये से 13.7 प्रतिशत बढ़कर 3,615.72 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी सूचना के अनुसार, एनएलसी इंडिया के निदेशक मंडल ने उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (एनआईआरएल) में एक या एक से अधिक किस्तों में 666 करोड़ रुपये तक के निवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
निदेशक मंडल ने 1,000 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना के लिए 1,200 करोड़ रुपये के ऋण को भी मंजूरी दे दी है।
एनएलसीआईएल लिग्नाइट खनन एवं बिजली उत्पादन में लगी हुई है।