नियोलिव फरीदाबाद में टाउनशिप करेगी विकसित, 2300 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित होने का अनुमान

0
1753785742

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी नियोलिव हरियाणा के फरीदाबाद में 62 एकड़ में टाउनशिप विकसित करेगी, जिससे 2,300 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होने की संभावना है।

कंपनी आवासीय संपत्तियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कारोबार का विस्तार करना चाहती है।

नियोलिव ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसने फरीदाबाद के सेक्टर 98, 99ए में 62 एकड़ जमीन के विकास के लिए एक प्रबंधन समझौता किया है। कंपनी इस टाउनशिप परियोजना में मुख्य रूप से आवासीय प्लॉट एवं विला बनाएगी जिसका अनुमानित सकल विकास मूल्य लगभग 2,300 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने हालांकि उस भूस्वामी का नाम नहीं बताया जिसके साथ उसने प्रबंधन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यहां कितने प्लॉट और विला बनाए जाएंगे इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई। न ही इसमें कितना निवेश होगा इसके बारे में कुछ बताया गया।

नियोलिव के संस्थापक मोहित मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘‘ हम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अब तक की अपनी सबसे बड़ी परियोजना की घोषणा करते हैं। यह साझेदारी नियोलिव के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *