नारेडको ने प्रवीण जैन को नया अध्यक्ष, निरंजन हीरानंदानी को चेयरमैन नियुक्त किया

cvfgbredsaz

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र के शीर्ष निकाय नारेडको ने प्रवीण जैन को अपना नया अध्यक्ष और निरंजन हीरानंदानी को चेयरमैन नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की।

नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) की ओर से जारी बयान के अनुसार, ट्यूलिप इन्फ्राटेक के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक जैन दूसरी बार अध्यक्ष बने हैं। वह इससे पहले 2015-17 तक नारेडको के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।

जैन ने कहा, ‘‘ हमारा ध्यान पारदर्शिता को बढ़ावा देने, प्रगतिशील नीतिगत सुधारों का समर्थन करने तथा भारत के व्यापक आर्थिक दृष्टिकोण के अनुरूप सतत विकास को सक्षम बनाने पर होगा।’’

उन्होंने कहा कि नारेडको, सरकार और रियल एस्टेट जगत के बीच एक सेतु का काम करता रहेगा।

निरंजन हीरानंदानी, हीरानंदानी समूह के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक हैं।

हीरानंदानी ने कहा, ‘‘ नारेडको हमेशा से सरकार एवं उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। जैन के दूरदर्शी नेतृत्व में, मुझे विश्वास है कि यह संगठन रचनात्मक सुधारों को आगे बढ़ाता रहेगा, उद्योग की विश्वसनीयता बढ़ाएगा और देश के विकास लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देगा।’’