नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक समूह (आरएसएस) ने युवाओं को अपने जीवन का हर पल मातृभूमि की सेवा में समर्पित करने के लिए प्रेरित करके राष्ट्र निर्माण में ‘‘अद्वितीय योगदान’’ दिया है।
वर्ष 1925 में विजयादशमी के दिन डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 साल पूरे हो गए हैं।
इस संगठन को सत्तारूढ़ भाजपा का वैचारिक स्रोत माना जाता है।
नड्डा ने आरएसएस को सेवा, अनुशासन और राष्ट्रीय विचारों का ‘‘प्रबल संवाहक’’ बताया और असंख्य नागरिकों के लिए प्रेरणा का केंद्र बताया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि समाज में राष्ट्रीय विचारों का प्रसार कर समर्थ व अखण्ड भारत निर्माण के दिव्य ध्येय के साथ लोगों को जोड़ता यह संगठन असंख्य नागरिकों के लिए प्रेरणा का केंद्र है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के इस संकल्प को लेकर 100 साल तक मां भारती की सेवा का लक्ष्य लेकर असंख्य स्वयंसेवकों ने मातृभूमि के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।
नड्डा ने कहा, ‘‘सेवा, अनुशासन और राष्ट्रीय विचारों के प्रबल संवाहक, विश्व के सबसे बड़े सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की कोटिश: स्वयंसेवकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।’’