नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना सोमवार को चार दिन की भारत यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वह ऊर्जा, खनन और रक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, खुरेलसुख कैबिनेट मंत्रियों, संसद सदस्यों, वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापारिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आएंगे।
खुरेलसुख का राष्ट्रपति के रूप में भारत का यह पहला दौरा होगा।
मंत्रालय ने कहा कि मंगोलियाई नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी खुरेलसुख से मिलेंगी और उनके सम्मान में एक भोज आयोजित करेंगी।
भारत और मंगोलिया के बीच 1955 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे।