नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) मेटा ने घोटाला रोधी (एंटी-स्कैम) उपाय और जागरूकता पहलों की घोषणा की है। इसमें उपयोगकर्ताओं विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन घोटालों से बचाने के लिए सुरक्षा उपकरण आदि शामिल हैं।
मेटा ने व्हाट्सएप पर कहा कि वह वीडियो कॉल के दौरान किसी अनजान संपर्क के साथ अपनी ‘स्क्रीन’ साझा करने का प्रयास करने पर चेतावनी जारी कर रहा है।
‘मेटा’ के पास फेसबुक , इंस्टाग्राम , थ्रेड्स , मैसेंजर और व्हाट्सएप सहित कई प्रमुख सोशल मीडिया मंच एवं संचार सेवाओं का स्वामित्व है और वह इसका संचालन करती है।
मेटा ने आगाह किया कि घोटाला करने वाले उन लोगों पर स्क्रीन साझा करने का दबाव डाल सकते हैं जो उनका निशाना होता है। इसका मकसद लोगों से बैंक विवरण या सत्यापन कोड जैसी संवेदनशील जानकारी हासिल करना होता है।
बयान में कहा गया, ‘‘ इस नए ‘टूल’ के साथ हम उपयोगकर्ताओं को घोटालों को पहचानने और उनसे बचने के लिए अधिक जानकारी प्रदान कर रहे हैं।’’
इसमें कहा गया कि यदि किसी संभावित घोटाले का पता चलता है, तो उपयोगकर्ताओं को सामान्य घोटालों के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी और संदिग्ध खाते को ब्लॉक करने या रिपोर्ट करने सहित कार्रवाई का सुझाव दिया जाएगा।
फेसबुक, मैसेंजर और व्हाट्सएप पर उपयोगकर्ता को अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए अपने मोबाइल उपकरण पर पहले से उपयोग किए जाने वाले उसी फिंगरप्रिंट, चेहरे या पिन से ‘साइन इन’ करने एवं उसे सुरक्षित बनाने के लिए ‘पासकी’ लगाने का सुझाव दिया जाता है।
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर, उपयोगकर्ता अपनी सुरक्षा सेटिंग की समीक्षा करने और पासवर्ड अपडेट करने जैसी सुरक्षा कार्रवाइयों के बारे में सुझाव प्राप्त करने के लिए ‘सिक्योरिटी चेकअप’ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर, ‘प्राइवेसी चेकअप’ उपयोगकर्ताओं को महत्वपूर्ण प्राइवेसी सेटिंग के बारे में मार्गदर्शन करता है जैसे कि यह तय करना कि उन्हें ग्रुप में कौन जोड़ सकता है। इससे उन्हें एक ही जगह पर सही सुरक्षा स्तर चुनने में मदद मिलती है।
मेटा ने कहा कि 2025 की पहली छमाही में उसके विशेषज्ञों ने म्यांमा, लाओस, कंबोडिया, संयुक्त अरब अमीरात और फिलीपीन में घोटाले केंद्रों से जुड़े लगभग 80 लाख खातों का पता लगाया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया।
इसके अलावा, ‘‘ हमने 21,000 से अधिक ऐसे पृष्ठों और खातों पर कार्रवाई की जो ग्राहक सहायता होने का दावा करके लोगों को उनकी जानकारी साझा करने के लिए बरगला रहे थे।’’