मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य को त्यौहारों के मद्देनजर कर हस्तांतरण के तहत केंद्र सरकार से 6,418 करोड़ रुपये की अग्रिम किस्त मिली है।
केंद्र ने बुधवार को कहा था कि उसने राज्य सरकारों को पूंजीगत व्यय में तेजी लाने और अपने विकास/कल्याण संबंधी व्यय के वित्तपोषण में सक्षम बनाने के लिए 1,01,603 करोड़ रुपये के कर हस्तांतरण की अतिरिक्त किस्त जारी की है।
पवार ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र को केंद्र सरकार की ओर से 6,418 करोड़ रुपये मिले हैं।
पवार महाराष्ट्र के वित्त एवं योजना मंत्री भी हैं।
उन्होंने धनराशि जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया।