मुंबई,22 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने इस साल मानसून के दौरान अत्यधिक बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए 648.15 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राहत एवं पुनर्वास मंत्री मकरंद जाधव-पाटिल ने मंगलवार को कहा कि एक विशेष उपाय के तहत राहत सीमा को भी दो हेक्टेयर से बढ़ाकर तीन हेक्टेयर कर दिया गया है।
उन्होंने बयान में कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य वर्षा प्रभावित किसानों को तत्काल वित्तीय सहायता देना है और इस संबंध में एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) जारी कर दिया गया है।
जाधव-पाटिल ने कहा कि अब तक राहत एवं पुनर्वास विभाग ने चालू खरीफ सत्र के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों की सहायता के लिए लगभग 8,139 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
उन्होंने बताया कि इस फैसले से 6,12,177 किसानों को लाभ होगा और 6,56,310.83 हेक्टेयर प्रभावित फसल क्षेत्र को इसके दायरे में शामिल किया जाएगा।