नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने भारतीय सेना के लिए मानवरहित विमान प्रणाली के विनिर्माण के वास्ते अमेरिका स्थित एटॉमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम्स, इंक. (जीए-एएसआई) के साथ एक रणनीतिक समझौता करने की शुक्रवार को जानकारी दी।
बीएसई को भेजी जानकारी के अनुसार साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर भारत में मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (एमएएलई) रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम (आरपीएएस) का विनिर्माण करेंगी।
एलएंडटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस. एन. सुब्रह्मण्यन ने कहा, ‘‘ यह साझेदारी भारत को स्वदेशी रूप से अत्याधुनिक मानवरहित मंच बनाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है… यह साझेदारी भारत की रक्षा क्षमताओं को महत्वपूर्ण तरीके से बढ़ाएगी और विमानन प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगी।’’