कृत्रिम सौन्दर्य प्रसाधनों के प्रयोग की अपेक्षा प्राकृतिक साधनों का उपयोग करना निरापद रूप से हितकारी होता है, अतः महंगे आधुनिक प्रसाधनों का प्रयोग न करके प्राकृतिक द्रव्यों का ही प्रयोग करना चाहिए। नींबू एक ऐसा ही गुणकारी फल है जिसका उपयोग सौन्दर्य प्रसाधन के रूप में करके इससे विविध लाभ लिए जा सकते हैं। यहां नींबू के कुछ गुणकारी प्रयोग प्रस्तुत हैं:- त्वचा की कांतिः- इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद घोल लें। इस पानी को चेहरे व शरीर की त्वचा पर लगाएं। आधा-एक घंटे बाद गुनगुने गर्म पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में त्वचा स्वस्थ, चमकदार, चिकनी और मुलायम हो जाएगी। मुंहासेः- एक नींबू का रस, इसके बराबर गाजर का रस और एक चम्मच शक्कर, तीनों को मिलाकर प्रातः कुछ दिन लगातार पीने से मुंहासे ठीक होते हैं। चेहरे के दाग धब्बेः- नींबू का रस 25 मिली, गुलाब जल 100 मिली. और ग्लिसरीन 100 मिली मिलाकर एक शीशी में भर कर रख लें। सोते समय शीशी को अच्छी तरह हिलाकर इसका लेप चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह मलें और सो जाएं। सुबह धो लें। लगाकर यह प्रयोग करने से चेहरे की त्वचा के दाग-धब्बे, झाइयां, मुंहासे आदि खत्म होते हैं और चेहरे पर बहुत निखार आता है। बालों की रूसीः- 10 ग्राम महीन पिसी काली मिर्च, 20 ग्राम नींबू का रस, आधा कप कच्चा दूध, तीनों को मिलाकर सिर के बालों की जड़ों व बालों में अच्छी तरह लगाकर मलें। यह प्रयोग सप्ताह में तीन बार करें। सिर की रूसी समाप्त हो जाएगी। उबटनः- नींबू का रस, हल्दी और जौ, बाजरा और चने का आटा, सब एक-एक चम्मच लेकर इसमें जैतून का तेल इतनी मात्रा में मिलाएं कि गाढ़ा उबटन बन जाए। इस उबटन को चेहरे पर लगाकर खूब मलें और सूखने दें। फिर धो डालें। चेहरे की त्वचा को उजला करने वाला यह श्रेष्ठ उबटन है। पूरे शरीर पर लगाना चाहें तो सब पदार्थों की मात्रा बढ़ाकर उबटन तैयार करें।