बेपनाह खूबसूरती के लिए पॉपुलर है लक्ष्मी मांचू

0
sdfr3ewqsasw3

हिंदी टेलीविजन के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स इंडिया’ (2025) में नजर आई एक्‍ट्रेस लक्ष्मी मांचू  साऊथ के दिग्गज अभिनेता मोहन बाबू की बेटी है । वह एक एक्‍ट्रेस होने के साथ ही साथ फिल्म निर्माता भी है। अब तक वह आधा दर्जन से अधिक साउथ इंडियन फिल्‍मों का निर्माण कर चुकी है।

8 अक्‍टूबर 1977 को चैन्‍नई में पैदा हुई लक्ष्‍मी मांचू ने अपने करियर की शुरुआत अमरीकी टी.वी. शो ‘लास वेगास’ (2004-2007) से की थी।

उसके बाद से अब तक वह ‘बोस्टन लीगल’ (2006), ‘मिस्ट्री ईआर’ (2008) और ‘डैस्परेट हाऊसवाइव्स’ (2008) जैसे शोज में भी नजर आ चुकी है।

लक्ष्‍मी मांचू अब तक  साउथ टेलीविजन के लिए ‘लक्ष्‍मी टॉक शो’ (2008) ‘प्रीमेथो मी लक्ष्‍मी’ (2011) ‘लक अंटे लक्ष्‍मी’ (2012) ‘दुसुखेलता’ (2013) ‘मी कोसम’ (2016) ‘महारानी’ (2018) और ‘अहा भोजनाम्‍बू’ जैसे शोज को होस्‍ट करने के साथ ‘सुपर जोडी’ (2013) को जज भी कर चुकी हैं।

कई इंग्लिश, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्‍मों में अनेक किरदार निभाने के बाद फिल्म ‘डिपार्टमैंट’ (2012) के जरिए लक्ष्‍मी मांचू ने बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन उसके बाद फिर कभी वह किसी अन्‍य हिंदी फिल्‍म में नजर नहीं आईं।

हालांकि उनके पिता मोहन बाबू चाहते हैं कि लक्ष्‍मी ज्‍यादा से ज्‍यादा हिंदी फिल्‍में करे। लगभग तीन साल पहले साल 2022 में लक्ष्‍मी अपने पिता के साथ मलयालम फिल्‍म ‘मॉन्स्टर’ में नजर आई थीं।

साऊथ की बड़ी एक्‍ट्रेस में शामिल लक्ष्‍मी मांचू  अपने अभिनय के साथ बेपनाह खूबसूरती के लिए भी पॉपुलर है। फिलहाल वह तेलुगु फिल्‍म ‘दक्ष’ कर रही है। रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स इंडिया’ (2025) के बाद लक्ष्‍मी के पाइप लाइन में कुछ हिंदी टेलीविजन शो भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *