बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं कृति सेनन

0
cdfr4edse3

कृति सेनन ने फिल्म ‘हीरोपंती’ (2014) से हिंदी सिने जगत में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। पहले ही कदम पर फिल्‍म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू एवार्ड भी मिला था हालांकि ‘हीरोपंती’ (2014) से पहले वह उसी साल प्रदर्शित तेलुगु फिल्‍म ‘नेनोक्‍कादिने’ (2014) में नजर आ चुकी थी।

‘हीरोपंती’ (2014) के बाद कृति, ‘दिलवाले’ (2015), ‘राब्‍ता’ (2017), ‘बरेली की बर्फी’ (2017), ‘लुका छुपी’ (2019) ‘अर्जुन पटियाला’ (2019)  ‘हाउसफुल 4’ (2019), ‘पानीपत’ (2019) ‘मिमी’ (2021), ‘हम दो हमारे दो’ (2021), ‘बच्चन पांडे’ (2022) ‘भेडि़या’ (2022) ‘शहजादा’ (2023), ‘आदिपुरुष’ (2023) और ‘गणपत’ (2023) जैसी फिल्‍मों में नजर आईं।  

साल 2024 कृति सेनन के करियर के लिए काफी निर्णायक रहा। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (2024) और ‘क्रू’ (2024) जैसी फिल्‍मों में उनके काम को काफी पसंद किया गया।

बॉक्‍स ऑफिस पर कृति सेनन की फिल्‍में चाहे चलीं या न चलीं लेकिन हर बार उन्‍होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया। केवल इतना ही नहीं, जब उन्‍होंने फिल्‍म ‘स्‍त्री’ (2018), ‘कलंक’ (2019) या ‘हीरोपंती 2’ (2022) में महज डांस नंबर किए, तब भी ऑडियंस को इंप्रेस कर पाने में कामयाब रहीं।    

तमाम फिल्मों में अपने दमदार परफॉर्मेंसेस से वो धीरे–धीरे अपने करियर की ऊंचाइयों को छूने लगी हैं। अपने संघर्ष और मेहनत से कृति सेनन ने बड़ा मुकाम हासिल किया हैं।

कृति सेनन को पिछली बार फिल्म ‘दो पत्ती’ (2024) में देखा गया था। इस फिल्‍म को उन्होंने प्रोड्यूस भी किया था। इस फिल्म में उनका डबल रोल था। फिल्म में काजोल भी अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं हालांकि ये फिल्म थियेटर में ज्‍यादा कमाल नहीं दिखा सकी ।

फिल्म ‘मिमी’ (2021) में वो एक सेरोगेट मदर के रोल में थीं. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इंजीनियरिंग के बाद कृति सेनन का फिल्मों में आने का फैसला उनके लिए एकदम सही और फायदेमंद साबित हुआ है।  कृति सेनन की गिनती आज बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेसेस में होती है।

कृति सेनन भारत की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में 5 वे स्थान पर जगह मिली। कृति ने अपने 11 साल के करियर में एक एक्‍ट्रेस के तौर पर ऐसी इमेज बना ली है जहां फैंस उनकी फिल्मों के लिए बहुत ज्‍यादा एक्साइटेड नजर आते हैं।

अब वो धनुष के साथ ‘तेरे इश्क में’ और शाहिद कपूर के अपोजिट ‘कॉकटेल 2’ में नजर आने वाली हैं। ‘कॉकटेल 2’ शाहिद और कृति के अलावा साउथ सनसनी के तौर पर मशहूर रश्मिका मंदाना की भी अहम मौजूदगी रहेगी।  

अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म ‘डॉन 3’ से अलग हुई एक्‍ट्रेस कियारा आडवाणी की जगह कृति सेनन फिल्म में रोमा के किरदार में नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा आडवानी के फिल्‍म ‘डॉन 3’ से अलग होने के बाद डायरेक्टर फरहान अख्तर और उनकी टीम को उनकी जगह एक ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी जो न केवल अच्छी एक्टिंग करे बल्कि जिसका स्क्रीन पर दमदार असर हो और कृति इस कसौटी पर एकदम सही उतरीं।  

कृति सेनन ने भी फिल्म ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के साथ काम करने के लिए हामी भर दी है। इस फिल्‍म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होने वाली है।

फैंस को इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार है। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो यह फिल्म अगले साल के आखिर तक रिलीज हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *