किरण मजूमदार-शॉ ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार से की मुलाकात

0
cvfewsaxw

बेंगलुरु, 21 अक्टूबर (भाषा) बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

शॉ अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बेंगलुरु में बुनियादी संरचना संबंधी समस्याओं को उजागर करते हुए उनकी आलोचना करती रही हैं, तथा राज्य सरकार से हस्तक्षेप करने का लगातार आग्रह करती रही हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ कावेरी (मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास) गईं और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी भी मौजूद थे।”

उप मुख्यमंत्री के कार्यालय ने कहा कि शाह ने बेंगलुरु के सदाशिवनगर स्थित आवास पर शिवकुमार से मुलाकात की।

राज्य सरकार पिछले कुछ समय से शहर में सड़कों की खराब स्थिति और यातायात संबंधी समस्याओं को लेकर आलोचनाओं के घेरे में है, तथा इंफोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पई और शॉ जैसे उद्योग जगत के दिग्गजों ने बार-बार खुले तौर पर राज्य सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

इन आलोचनाओं के बीच शिवकुमार बेंगलुरु ने हाल ही में उनसे आग्रह किया था कि वे शहर और राज्य की प्रतिष्ठा को आहत न करें जिन्होंने उनके विकास में योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *