अरुणाचल प्रदेश सड़क संपर्क में ऐतिहासिक परिवर्तन का गवाह बन रहा है: खांडू

0
vfgredsdw

ईटानगर, 16 अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि संपर्क और बुनियादी ढांचा विकास की दिशा में राज्य एक ‘ऐतिहासिक’ परिवर्तन का गवाह बन रहा है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के ‘पेमा 3.0- सुधार और विकास वर्ष’ पहल के तहत सड़क और पुल निर्माण में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की गयी है।

सोशल मीडिया पर प्रगति को साझा करते हुए खांडू ने कहा कि राज्य में ग्रामीण सड़कों में 251 प्रतिशत विकास दर्ज किया गया और 3,750 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है जो बेहतर संपर्क के माध्यम से समावेशी विकास के बारे में सरकार के मजबूत दृष्टिकोण को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश संपर्क में एक नया अध्याय लिख रहा है। अथक प्रयासों और दूरदर्शी योजना के साथ हमने राज्य के कोने-कोने तक भी सड़क बुनियादी ढांचे का विस्तार किया है।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र ने सीमांत राजमार्गों के निर्माण के लिए 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मंजूर की है जिससे राज्य के सीमांत क्षेत्रों में अंतर-जिला संपर्क, सीमा क्षेत्र विकास और पर्यटन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।

खांडू ने जोर देकर कहा, ‘‘सीमावर्ती इलाकों पर रहने वाले हमारे लोग अब खुद को अलग-थलग महसूस नहीं करेंगे। सीमांत राजमार्ग न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेंगे, बल्कि सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए व्यापक अवसर भी खोलेंगे।’’

राज्य की बजटीय प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के बजट का 12.9 प्रतिशत हिस्सा सड़कों और पुलों के लिए आवंटित किया जाता है जो भारत में सबसे अधिक है।

खांडू ने कहा कि हाल के वर्षों में सड़क निर्माण की गति नौ गुना बढ़ गई है जिसके परिणामस्वरूप ही मुख्यमंत्री की समग्र राज्य सड़क विकास योजना (सीएमसीएसआरडीपी) के तहत कई प्रमुख परियोजनाएं पूरी हुई हैं।

अब तक इस योजना के अंतर्गत 965.99 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं और 393.57 किलोमीटर सड़कों का कार्य पूरा हो चुका हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उनके कार्यकाल के दौरान राज्य भार में दूरदराज की घाटियों को जोड़ने वाले 270 पुलों का निर्माण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *