नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) केरल के पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने कहा कि एक वैश्विक ब्रांड के रूप में ‘केरल के पर्यटन विभाग’ ने समावेशी, अनुभवात्मक और पुन: जीवंत करने वाले गंतव्य के साथ ‘आमूलचूल बदलाव’ किए हैं जो राज्य में आने वाले पर्यटकों को विविध विकल्प प्रदान करते हैं।
राज्य सरकार ने अपनी पर्यटन संबंधी विभिन्न पेशकश को प्रदर्शित करने के लिए दिल्ली में ‘नेटवर्क केरल बी2बी पर्यटन मीट’ का आयोजन किया।
पर्यटन के पर्यटन विभाग ने एक बयान में बताया कि उसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए अनुभवात्मक उत्पाद पेश किए हैं। यह पहल त्योहारों और सर्दियों की छुट्टियों के मौसम को देखते हुए की गई है ताकि राज्य की मंत्रमुग्ध कर देने वाली खूबसूरती और प्रसिद्ध आतिथ्य के साथ पर्यटक ‘गुणवत्ता युक्त समय’ बिता सकें।
रियास ने यहां आयोजित कार्यक्रम में अपने संदेश में कहा कि केरल ने सतत और समावेशी पर्यटन विकास का एक ‘नया मॉडल’ स्थापित किया है।
बयान में रियास के हवाले से कहा गया है, ‘‘एक वैश्विक ब्रांड के रूप में ‘केरल पर्यटन’ ने आमूलचूल बदलाव करके खुद को समावेशी,अनुभवात्मक और पुन:जीवंत करने वाले गंतव्य स्थल के रूप में स्थापित है, जो राज्य के हर कोने में आने वाले पर्यटकों को विविध विकल्प प्रदान करता है।’’
कार्यक्रम में पर्यटक सूचना अधिकारी एस श्रीकुमार ने एक प्रस्तुति दी, जिसमें ‘ईश्वर का अपना देश’ कहे जाने वाले केरल के अनूठे उत्पादों और अनुभवों पर प्रकाश डाला गया।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम में केरल और राष्ट्रीय राजधानी के हितधारक जारी सीजन में इस गंतव्य को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आए।
कार्यक्रम का समापन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें राज्य की विविध पारंपरिक कला शैलियों को प्रदर्शित किया गया।