तिरुवनंतपुरम, 18 अक्टूबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार विदेशों में काम करने वाले या रहने वाले केरल के लोगों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
विजयन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि वह आठ साल बाद बहरीन पहुंचने पर वहां के प्रवासी समुदाय द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे और उत्साहपूर्ण स्वागत के लिए आभारी हैं।
मुख्यमंत्री ने बहरीन में लोक केरल सभा और मलयालम मिशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘प्रवासी मलयाली संगमम’ का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा, ‘‘इस देश (बहरीन) की अपनी यात्रा के दौरान गर्मजोशी भरे और उत्साहपूर्ण स्वागत के लिए आठ वर्षों बाद भी मैं अपने प्रवासी समुदाय का तहे दिल से आभारी हूं। भारतीय राजदूत विनोद के. जैकब और पद्मश्री एम. ए. यूसुफ अली के साथ मंच साझा करना मेरे लिए खुशी का मौका रहा।’’
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘सरकार हमारे प्रवासी समुदाय के कल्याण और अधिकारों की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।’’
यूसुफ अली केरल के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं जो ‘लुलु ग्रुप इंटरनेशनल’ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।
विजयन खाड़ी देशों की यात्रा पर हैं और अक्टूबर के अंत में केरल लौटेंगे।