केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की

0
12_48_437565197adxs

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य से संबंधित विकास कार्यों पर चर्चा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गृह मंत्री के पास सहकारिता विभाग भी है।

अधिकारियों ने बताया कि शाह के साथ बैठक के दौरान विजयन ने केरल के विकास और अन्य संबंधित मुद्दों को उठाया।

गृह मंत्री के कार्यालय ने दोनों नेताओं के बीच बैठक की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन ने केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *