पांच गारंटी के कारण कर्नाटक की वित्तीय स्थिति खराब हो गयी है : पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा

0
dfewsaz4

बेंगलुरु, तीन अक्टूबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की जा रही ‘पांच गारंटी’ के कारण कर्नाटक की वित्तीय स्थिति खराब हो गई है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि कलबुर्गी सहित उत्तरी कर्नाटक के छह जिलों में भीषण बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार के पास पैसा ही नहीं है।

जनता दल (सेक्युलर) सुप्रीमो ने कहा कि वह जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए एक हफ्ते के भीतर कलबुर्गी और आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि वह बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘गारंटी के कारण राज्य की वित्तीय स्थिति खराब हो गई है। यह मैं नहीं, बल्कि कांग्रेस विधायक कह रहे हैं।’’

देवेगौड़ा (92) ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों में भ्रम की स्थिति है। उन्होंने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस विधायक) कहते हैं कि इतनी गंभीर बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए भी पैसे नहीं हैं।’’

पांच गारंटी योजनाएं हैं – ‘गृह ज्योति’ जिसके तहत प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, ‘गृह लक्ष्मी’ योजना जिसके तहत परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को 2,000 रुपये तथा ‘अन्न भाग्य’ जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे के बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रति माह 10 किलोग्राम चावल देने का वादा किया गया है।

‘युवा निधि’ के तहत बेरोजगार स्नातकों को 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (18-25 वर्ष के आयु वर्ग में) को दो साल के लिए 1,500 रुपये देने का वादा किया गया है और ‘शक्ति’ योजना के तहत कर्नाटक की महिलाओं को राज्य के भीतर सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की अनुमति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *