रामनगर (कर्नाटक), नौ अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के हस्तक्षेप के बाद, बेंगलुरु दक्षिण जिला प्राधिकारियों ने बृहस्पतिवार तड़के उस वेल्स स्टूडियोज एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर लगी सील हटवा दी, जहां बिग बॉस कन्नड़ (बीबीके) के शो की शूटिंग की जा रही थी।
पर्यावरण मानकों के उल्लंघन के आरोप में मंगलवार को इस स्टूडियो को सील कर दिया गया था।
शिवकुमार ने बुधवार को बेंगलुरु दक्षिण जिला प्राधिकारियों को वेल्स स्टूडियोज एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर लगी सील हटाने का निर्देश दिया।
शिवकुमार ने बुधवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैंने बेंगलुरु दक्षिण जिला के उपायुक्त को बिडदी स्थित जॉलीवूड परिसर पर लगी सील हटाने का निर्देश दिया है, जहां ‘बिग बॉस कन्नड़’ की शूटिंग हो रही है।”
शिवकुमार ने ‘बिग बॉस कन्नड़’ के जारी सीजन के भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता को समाप्त करने की कोशिश करते हुए स्पष्ट किया, “पर्यावरण अनुपालन हमारी पहली प्राथमिकता है, वहीं स्टूडियो को कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तय किए गए मानदंडों के अनुसार उल्लंघनों को ठीक करने के लिए समय दिया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “मैं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बरकरार रखते हुए, कन्नड़ मनोरंजन उद्योग का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
सूत्रों के अनुसार, बेंगलुरु दक्षिण जिला प्राधिकारियों, कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का एक दल बृहस्पतिवार को तड़के तीन बजे के आसपास स्टूडियो पहुंचा और उसे खोल दिया।
बीबीके शो की मेजबानी कर रहे अभिनेता किच्चा सुदीप ने शिवकुमार के हस्तक्षेप के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
अभिनेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं माननीय डी के शिवकुमार सर का समय पर दिए गए समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद करता हूं। साथ ही मैं उन संबंधित प्राधिकारियों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने यह स्वीकार किया कि बिग बॉस कन्नड़ का हाल में हुए किसी भी हंगामे या गड़बड़ी में कोई हाथ नहीं था। मैं उपमुख्यमंत्री का मेरे फोन का तुरंत जवाब देने के लिए वास्तव में आभारी हूं और उनके समर्पित प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं। बीबीके12 जारी रहेगा।”
कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों पर मंगलवार को जिला प्राधिकारियों ने परिसर को सील कर दिया था। बोर्ड ने कहा था कि स्टूडियो उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा तय किए गए पर्यावरण मानकों का उल्लंघन करते हुए, जरूरी लाइसेंस लिए बिना काम कर रहा था।
स्टूडियो बंद होने के कारण ‘बिग बॉस कन्नड़’ के जारी सीजन के भविष्य पर एक बड़ा सवालिया निशान लग गया था। स्टूडियो के बंद होते ही सभी प्रतिभागियों को मजबूरन वहां से बाहर जाना पड़ा था।
इस अनिश्चितता का सामना करते हुए, आयोजकों ने उन सभी प्रतिभागियों को बेंगलुरु दक्षिण जिला के बिडदी में स्थित एक निजी रिसॉर्ट में स्थानांतरित कर दिया था।