ज्योति सुरेखा वेन्नम ने विश्व कप फाइनल में कांस्य जीतकर इतिहास रचा

0
fg23wse

नानजिंग (चीन), 18 अक्टूबर (भाषा) अनुभवी ज्योति सुरेखा वेन्नम विश्व कप फाइनल में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाज बन गई जिन्होंने यहां कांस्य पदक हासिल किया ।

एशियाई खेल चैम्पियन ज्योति ने दुनिया की दूसरे नंबर की तीरंदाज ब्रिटेन की एला गिब्सन को 150 . 145 से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट में पोडियम पर जगह बनाई ।

आठ तीरंदाजों के विश्व कप सत्र के फाइनल में भारत की 29 वर्ष की ज्योति ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की एलेक्सिस रूइज को 143 . 140 से हराया था ।

वह सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक तीरंदाज मैक्सिको की आंद्रिया बेसेरा से 143 . 145 से हार गई ।

विश्व कप फाइनल में ज्योति तीसरी बार उतरी थी । इससे पहले वह 2022 और 2023 में पहले दौर में बाहर हो गई थी ।

भारत की मधुरा धमनगांवकर पहले दौर में मैक्सिको की मरियाना बेरनाल से 142 . 145 से हारकर बाहर हो गई ।

पुरूष वर्ग में ऋषभ यादव अकेले भारतीय हैं जो दक्षिण कोरिया के किम जोंघो से पहले दौर में खेलेंगे । रिकर्व वर्ग में किसी भारतीय ने क्वालीफाई नहीं किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *