ज्योति सुरेखा वेन्नम ने विश्व कप फाइनल में कांस्य जीतकर इतिहास रचा

fg23wse

नानजिंग (चीन), 18 अक्टूबर (भाषा) अनुभवी ज्योति सुरेखा वेन्नम विश्व कप फाइनल में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाज बन गई जिन्होंने यहां कांस्य पदक हासिल किया ।

एशियाई खेल चैम्पियन ज्योति ने दुनिया की दूसरे नंबर की तीरंदाज ब्रिटेन की एला गिब्सन को 150 . 145 से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट में पोडियम पर जगह बनाई ।

आठ तीरंदाजों के विश्व कप सत्र के फाइनल में भारत की 29 वर्ष की ज्योति ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की एलेक्सिस रूइज को 143 . 140 से हराया था ।

वह सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक तीरंदाज मैक्सिको की आंद्रिया बेसेरा से 143 . 145 से हार गई ।

विश्व कप फाइनल में ज्योति तीसरी बार उतरी थी । इससे पहले वह 2022 और 2023 में पहले दौर में बाहर हो गई थी ।

भारत की मधुरा धमनगांवकर पहले दौर में मैक्सिको की मरियाना बेरनाल से 142 . 145 से हारकर बाहर हो गई ।

पुरूष वर्ग में ऋषभ यादव अकेले भारतीय हैं जो दक्षिण कोरिया के किम जोंघो से पहले दौर में खेलेंगे । रिकर्व वर्ग में किसी भारतीय ने क्वालीफाई नहीं किया है ।