रांची, 16 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को यहां ‘आईपीएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन’ (इप्सोवा) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दिवाली मेले का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सोरेन ने कहा कि संगठन ने वंचित और जरूरतमंद लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए सेवाएं प्रदान करने में एक लंबा सफर तय किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह पुलिस विभाग के परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित है। पुलिस विभाग राज्य के 3.25 करोड़ लोगों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए समर्पित है।’’
मुख्यमंत्री ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर गांडेय की विधायक और मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।
इस मेले का समापन 18 अक्टूबर को होगा।