वुहान (चीन), नौ अक्टूबर (एपी) जेसिका पेगुला ने गुरुवार को यहां तीसरे सेट में शुरुआती सर्विस ब्रेक से उबरते हुए एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा को 7-5 3-6 6-3 से हराकर वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पिछले सप्ताह चाइना ओपन सेमीफाइनल में हारने वाली पेगुला ने निर्णायक सेट में स्कोर 2-2 से बराबर किया और फिर अंतिम पांच में से चार गेम जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
अमेरिकी ओपन चैंपियन और यहां तीन बार खिताब जीतने वाली एरिना सबालेंका गुरुवार को मुख्य कोर्ट पर ल्यूडमिला सैमसोनोवा का सामना करेगी। विश्व में 16वें नंबर की सैमसोनोवा ने पिछले मैच में सोफिया केनिन को हराया था।