जडेजा के तीन विकेट, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की हालत खराब

cderews

अहमदाबाद, चार अक्टूबर (भाषा) रविंद्र जडेजा ने ‘टर्न’ लेती पिच पर शीर्ष क्रम के तीन विकेट चटकाये और भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक वेस्टइंडीज ने पांच विकेट सिर्फ 66 रन पर गंवा दिये ।

लग रहा है कि यह मैच पांच दिन नहीं चलेगा और दूसरे सत्र में भारतीय स्पिनर कैरेबियाई पारी समेट देंगे ।

भारत की पारी में नाबाद 104 रन बनाने वाले जडेजा ने 11 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये । भारत ने पहली पारी पांच विकेट पर 448 रन पर घोषित करके 286 रन की बढत बनाई थी ।

कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को भी एक एक विकेट मिला ।

दूसरे दिन पिच बल्लेबाजों की मददगार थी जिस पर भारत के तीन बल्लेबाजों केएल राहुल( 100), ध्रुव जुरेल (125) और जडेजा ने शतक जमाये । तीसरे दिन सुबह के सत्र में गेंदबाजों को मिलने वाली मदद का फायदा उठाने के लिये ही भारत ने पारी समाप्ति की घोषणा की ।

पिच से तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और सिराज को ज्यादा सहायता नहीं मिली लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके ।

सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल (आठ) और जॉन कैंपबेल ने सकारात्मक शुरूआत की लेकिन आठवें ओवर में नितीश रेड्डी ने स्क्वेयर लेग पर शानदार कैच लपककर भारत को पहली कामयाबी दिलाई ।

सिराज की शॉर्ट गेंद पर चंद्रपॉल ने शॉट खेला और रेड्डी ने अपनी बायीं ओर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा ।

इसके बाद जडेजा ने कैंपबेल (14) को रवाना किया । चौथे नंबर पर उतरे ब्रेंडन किंग (पांच) ने पहली स्लिप में केएल राहुल को कैच थमाया । वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेस (एक) को स्पिनर कुलदीप यादव ने आउट किया ।

छठे नंबर पर आये शाइ होप ने जडेजा की गेंद पर कट शॉट खेला और यशस्वी जायसवाल ने शॉर्ट थर्डमैन पर अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया ।

लंच के समय एलिक अथानाजे 27 और जस्टिन ग्रीव्स 10 रन बनाकर खेल रहे थे ।