भाजपा के नए मुख्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण में अनियमितताओं की अनदेखी की गई: रोहित पवार

0
sc65jnpg_image_640x480_14_June_24

मुंबई, 28 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) नेता रोहित पवार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दक्षिण मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के नए मुख्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण सहित कई शर्तों का उल्लंघन किया गया है।

पवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि अधिकारियों ने कई अनियमितताओं को केवल इसलिए नजरअंदाज कर दिया क्योंकि जमीन का इस्तेमाल भाजपा कार्यालय के लिए किया जा रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को चर्चगेट रेलवे स्टेशन के पास एक भूखंड पर भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के कार्यालय की आधारशिला रखी।

राकांपा (एसपी) के महासचिव ने कहा कि उन्होंने पार्टी प्रतिनिधियों के साथ बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) आयुक्त भूषण गगरानी से मुलाकात की और इस मामले पर विस्तृत चर्चा की।

पवार ने कहा, ‘‘हमने अपने सभी प्रश्नों और आपत्तियों को सूचीबद्ध करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। आयुक्त ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द ही एक लिखित स्पष्टीकरण दिया जाएगा और हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस मामले ने प्रशासन की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने भूमि आवंटन प्रक्रिया की गहन जांच की मांग की।

राकांपा (एसपी) नेता ने लिखा, ‘‘यह मामला बहुमूल्य सार्वजनिक भूमि से जुड़ा है और नागरिकों को सच्चाई जानने का हक है।’’

उन्होंने बीएमसी से पट्टे और हस्तांतरण प्रक्रिया से जुड़ी सभी प्रासंगिक जानकारियां सार्वजनिक करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत और रोहित पवार के आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि भाजपा ने चर्चगेट स्टेशन के पास निजी जमीन नियमों के अनुसार और सभी अनुमतियां लेकर खरीदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *