नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) कार्यालय परिसंपत्तियों में बेहतर पूंजी प्रवाह से जुलाई-सितंबर में भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 11 प्रतिशत बढ़कर 1.27 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।
रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी कोलियर्स इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर में रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश बढ़कर 126.95 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 114.87 करोड़ अमेरिकी डॉलर था।
कोलियर्स इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बादल याग्निक ने कहा, ‘‘ यह भारत के आर्थिक बुनियादी ढांचे और रियल एस्टेट क्षेत्र की मजबूती में निवेशकों के निरंतर विश्वास को दर्शाता है।’’
रियल एस्टेट सलाहकार के अनुसार, करीब 1.27 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश में से घरेलू निवेशकों ने 76.24 लाख अमेरिकी डॉलर (60 प्रतिशत हिस्सा) का निवेश किया जबकि विदेशी निवेशकों ने 50.71 लाख अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया। जुलाई-सितंबर में घरेलू स्रोतों से निवेश सालाना 51 प्रतिशत बढ़ा जबकि विदेशी निवेशकों का निवेश 21 प्रतिशत घटा।
आंकड़ों के अनुसार, कार्यालय परिसंपत्तियों में संस्थागत निवेश जुलाई-सितंबर के दौरान 27 प्रतिशत बढ़कर 77.99 लाख डॉलर हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 61.63 लाख डॉलर था।