भुवनेश्वर, 31 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए कलिंगा स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लिया और कहा कि विविधता में एकता भारत की ताकत है।
खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए माझी ने कहा कि एकता, भाईचारा और देशभक्ति भारत की आत्मा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी भारतीय हैं, चाहे हमारी जाति, धर्म या भाषा कुछ भी हो। यही आत्म-जागरूकता हमें एकजुट रखती है और देश को मजबूत बनाती है। सरदार पटेल एक ऐसे महान नेता थे, जिन्होंने सैकड़ों राजाओं को एकजुट करके एक एकीकृत भारत का निर्माण किया।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज सरदार पटेल के मजबूत विचारों और दूरदर्शिता के कारण एक है।
पटेल एक स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में भी कार्य किया।
राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को प्रतिवर्ष सरदार पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उनका जन्म 1875 में आज के गुजरात के करमसद में हुआ था।
माझी ने सभी से एक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए मिलकर काम करने की अपील की।
उन्होंने कहा, ‘‘यह दौड़ इसी एकता, सद्भाव और देशभक्ति का प्रतीक है।’’
माझी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी और 2018 में गुजरात के केवड़िया में सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया गया, जो भारतीय गौरव का प्रतीक बन गई है।
इस अवसर पर राज्य के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा, ‘‘एकता, सद्भाव और देशभक्ति की भावना को जागृत करना और एक सशक्त भारत के निर्माण में निरंतर आगे बढ़ना हमारी जिम्मेदारी है।’’
मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद माझी ने कुछ मीटर तक दौड़ भी लगाई।
विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पटनायक ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘स्वतंत्रता संग्राम में उनका अपार योगदान, भारत को एकजुट करने का उनका दृढ़ संकल्प और एक मजबूत, शक्तिशाली देश का उनका दृष्टिकोण हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।’’
ओडिशा पुलिस ने भी ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया और ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया।