मैके, आठ अक्टूबर (भाषा) भारत की अंडर 19 टीम ने दूसरे और आखिरी युवा टेस्ट में बुधवार को आस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2 . 0 से जीत ली ।
अपने कल के स्कोर सात विकेट पर 114 रन से आगे खेलते हुए भारतीय अंडर 19 टीम 171 रन पर आउट हो गई और पहली पारी में 36 रन की बढत हासिल की ।
मेजबान टीम दूसरी पारी में 119 रन ही बना सकी और भारत को 81 रन का लक्ष्य मिला ।
सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जल्दी आउट हो गए लेकिन भारत ने लक्ष्य 12 . 2 ओवर में हासिल कर लिया ।
कठिन पिच पर अति आक्रामक होने का खामियाजा सूर्यवंशी और म्हात्रे को भुगतना पड़ा ।
इससे पहले आस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी ।तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने साइमन बज और जेड होलिक को लगातार गेंदों पर आउट किया । मेजबान टीम का स्कोर दो ओवर के बाद दो विकेट था और स्कोर बोर्ड पर एक भी रन नहीं था । इसके बाद से टीम दबाव से उबर नहीं सकी ।
भारत ने पहला युवा टेस्ट और तीन युवा वनडे भी जीते थे ।