सारब्रूकेन (जर्मनी), 27 अक्टूबर (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को मंगलवार से यहां शुरू हो रहे 475,000 डॉलर इनामी हाइलो ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में ही कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।
पुरुष एकल में 2021 के विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन का मुकाबला फ्रांस के पांचवें वरीय क्रिस्टो पोपोव से, जबकि आयुष शेट्टी का डेनमार्क के विक्टर लाई से होगा।
किदाम्बी श्रीकांत हमवतन किरण जॉर्ज से भिड़ेंगे, जबकि एस शंकर मुथुस्वामी सुब्रमण्यन का सामना मलेशिया के लियोंग जुन हाओ से और मकाऊ ओपन सुपर 300 के सेमीफाइनलिस्ट थारुण मन्नेपल्ली का मुकाबला इंडोनेशिया के दूसरे वरीय जोनाथन क्रिस्टी से होगा।
महिला एकल में अनमोल खरब का सामना डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसेन से जबकि उभरती हुई शटलर उन्नति हुड्डा का मुकाबला ब्राज़ील की जुलियाना वियाना विएरा से होगा।
अनुपमा उपाध्याय का मुकाबला यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा से जबकि रक्षिता श्री संतोष रामराज का सामना स्पेन की क्लारा अज़ुरमेंडी से होगा। इस महीने की शुरुआत में अल ऐन मास्टर्स सुपर 100 का खिताब जीतने वाली श्रेयांशी वलीशेट्टी का पहला मुकाबला डेनमार्क की तीसरी वरीयता प्राप्त लाइन होजमार्क केजर्सफेल्ड से होगा।
आकर्षि कश्यप अपने अभियान की शुरुआत तुर्की की नेस्लिहान एरिन के खिलाफ करेंगी। तान्या हेमंत का सामना चीनी ताइपे की चौथी वरीयता प्राप्त लिन ह्सियांग ती से होगा।
पुरुष युगल में पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक के की भारतीय जोड़ी अपने पहले दौर में क्रिस्टो और टोमा जूनियर पोपोव की फ्रांसीसी जोड़ी से भिड़ेगी।
मिश्रित युगल में रोहन कपूर और रुथविका शिवानी गाडे का सामना पहले दौर में कनाडा के जोनाथन बिंग त्सान लाइ और क्रिस्टल लाइ से होगा।