भारत 7 नैनोमीटर कंप्यूटर चिप 2028 तक तैयार कर लेगा

vfwdfvew

नयी दिल्ली,  भारत का स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया 7 नैनोमीटर (एनएम) कंप्यूटर प्रोसेसर ‘शक्ति’ 2028 तक तैयार होने की उम्मीद है, जिसे भविष्य में स्थानीय स्तर पर चिप संयंत्र में उत्पादित किया जा सकता है। आईआईटी मद्रास स्थित टीम ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को यह जानकारी दी।

मंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो से पता चलता है कि उन्होंने टीम को चिपसेट के स्वदेशी उत्पादन की तैयारी के लिए हरी झंडी दे दी है, जिसका उपयोग आईटी सर्वर में किया जा सकता है।

वैष्णव ने वीडियो में कहा, ‘‘हम 28 नैनोमीटर से 7 एनएम तक का सफर तय कर रहे हैं ताकि भविष्य में इसे हमारे ‘फैब’ में लोड किया जा सके। चलिए इसे करते हैं।’’

आईआईटी मद्रास की एक टीम द्वारा विकसित किया जा रहा यह प्रोसेसर वित्तीय, संचार, रक्षा और रणनीतिक क्षेत्रों के लिए कंप्यूटर सर्वरों में तैनाती पर ध्यान देगा।

वर्तमान में, मोबाइल फोन, कंप्यूटर और सर्वर जैसे उच्च तकनीक वाले उपकरण ज्यादातर 3 से 7 नैनोमीटर के बीच के आकार के चिप का उपयोग करते हैं।