तमिलनाडु में भारी बारिश का अनुमान: आईएमडी

0
Untitled-12-copy-1

चेन्नई, 26 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों पर अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र रविवार को गहरे दबाव में बदल गया है और 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने यह जानकारी दी।

केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ‘चक्रवाती तूफान’ में तब्दील होने की संभावना है।

इसमें कहा गया है कि इस प्रणाली के 28 अक्टूबर तक एक ‘गंभीर’ चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है और 28 अक्टूबर को काकीनाडा के आसपास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की भी संभावना है।

बुलेटिन में कहा गया है, “दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र 26 अक्टूबर को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए एक गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया है तथा पोर्ट ब्लेयर से लगभग 610 किलोमीटर पश्चिम, चेन्नई से 790 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व, विशाखापत्तनम से 850 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व, काकीनाडा से 840 किलोमीटर दक्षिण पूर्व तथा गोपालपुर (ओडिशा) से 950 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में केंद्रित है।”

विभाग ने कहा, “इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक ‘चक्रवाती तूफान’ में तब्दील होने की संभावना है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 28 अक्टूबर तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।”

आरएमसी ने कहा कि दबाव के क्षेत्र को देखते हुए अगले 24 घंटों में तिरुवल्लूर, चेन्नई, रानीपेट, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और पुदुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बिजली चमकने एवं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में तिरुनेलवेली के नालुमुक्कू में सबसे ज्यादा 13 सेंटीमीटर और ओथु में 12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। चेन्नई के नेरकुंड्रम में सबसे कम एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 26 से 28 अक्टूबर के बीच समुद्र में न जाएं और जो मछुआरे गहरे समुद्र में हैं, उन्हें तुरंत तट पर लौटने की सलाह दी गई है।

बुलेटिन में चेन्नई और उसके आसपास के जिलों के लिए कहा गया है कि कुछ इलाकों में बिजली चमकने और गरज के साथ मध्यम-भारी बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *