राजग जीता तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा: तेजस्वी यादव

0
cdfr4edsaqwerfcxz

पटना, 24 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि अगर बिहार में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनी, तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा।

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन की तरफ से मुकेश सहनी के अलावा अन्य समाज और धर्म के लोगों को भी उप मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाएगा।

राजद नेता ने दावा किया, ‘‘अमित शाह पहले ही साफ कर चुके हैं कि चुनाव के बाद विधायक तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। अगर राजग को सत्ता मिली, तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को भाजपा ने ‘‘हाइजैक’’ कर लिया है और ‘‘गुजरात के दो लोग’’ संकेत रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ‘‘बिहार चला रहे हैं।’’

तेजस्वी यादव ने कहा कि वे सत्ता में आने पर स्वच्छ, जवाबदेह और जनोन्मुखी सरकार देंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ऐसी सरकार देंगे जो जनता की शिकायतें सुनेगी, गरीबों को सस्ती दवाइयां देगी और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक बिहारी के रूप में मुझे दुख होता है कि मेरा राज्य आज भी गरीब है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। 20 साल से बिहार में राजग की सरकार और 11 साल से केंद्र में राजग है, फिर भी बिहार की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है, किसान गरीब हैं और श्रमिकों की हालत बदतर है।’’

तेजस्वी ने मतदाताओं से अपील की, ‘‘बिहारी को वोट दें, बाहरी को नहीं।’’

उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं, जिनमें उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं, के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर लालूजी मोदी से नहीं डरे, तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा।’’

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे पीड़ा होती है जब मैं बिहार की स्थिति देखता हूं ।बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है। जनता एक ऐसे बिहार की उम्मीद कर रही है जो अपराध-मुक्त, भ्रष्टाचार-मुक्त और निवेश के लिए आकर्षक बने।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘20 साल की राजग सरकार और 11 साल की केंद्र सरकार के बावजूद बिहार की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे कम है। किसानों और मजदूरों की हालत दयनीय है।’’

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘राजग सरकार ने जो 20 साल में नहीं किया, वह मैं 20 महीनों में कर दिखाऊंगा।’’

उन्होंने वादा किया कि सत्ता में आने पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये से घटाकर 500 रुपये की जाएगी, बुजुर्गों की पेंशन 1100 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये की जाएगी, संविदाकर्मी और कम्युनिटी मोबिलाइज़र नियमित किए जाएंगे, और हर घर से एक सरकारी नौकरी दी जाएगी।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपनी 17 माह की पिछली सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा, मैंने उस दौरान युवाओं को नौकरियां दीं, लेकिन राजग की सरकार ने उस काम को आगे नहीं बढ़ाया।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मोदीजी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। 11 साल में 22 करोड़ नौकरियों का हिसाब कहां है?’’

तेजस्वी ने कहा, ‘‘मैं जो कहता हूं, वह करता हूं। झूठे वादे नहीं करता।’’

पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, ‘‘भाजपा गुजरात में फैक्ट्री लगाती है और बिहार में जीत चाहती है। अब ऐसा नहीं होगा।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जंगलराज’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने खुद नीतीश सरकार के 55 घोटालों की गिनती की थी। उन्होंने क्या कार्रवाई की? असली जंगलराज वहीं है, जहां घोटालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती और अपराधी खुले घूमते हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि भाजपा शासित राज्यों में सबसे अधिक अपराध होते हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘मैं आधा सच या झूठ नहीं बोलता। जो कहता हूं, करता हूं। अगर महागठबंधन जीता, तो तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेगा और जनता ‘चिंता-मुक्त’ हो जाएगी। बिहार को अपराध-मुक्त और भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार मिलेगी।’’

दरभंगा जिले में एक रैली में उन्होंने दोहराया, ‘‘हमारी सरकार शिक्षा, दवा और रोजगार की गारंटी देगी। हम लोगों की बात सुनने वाली सरकार बनाएंगे। हमारी सरकार आने पर रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा और पेंशन 1500 रुपये की जाएगी।’’

उन्होंने अंत में कहा कि बिहार के हर घर में नौकरी होगी, संविदाकर्मी स्थायी होंगे और न्यायपूर्ण बिहार बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *