वॉशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अर्जेंटीना को चेतावनी दी कि अगर आगामी चुनावों के बाद उसकी आंतरिक राजनीति अमेरिका के अनुरूप नहीं रही तो वह उसे वित्तीय सहायता नहीं देगा।
ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। माइली की नीतियां एवं विचारधारा अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के प्रशासन से मेल खाती हैं।
अर्जेंटीना में इस महीने के अंत में चुनाव होने हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर आसीन होने वाले नेता अन्य देशों के लोकतांत्रिक चुनावों में उम्मीदवारों को लेकर आमतौर पर टिप्पणी नहीं करते।
ट्रंप ने कहा कि यदि माइली हार जाते हैं तो अमेरिका ब्यूनस आयर्स को उदारता दिखाकर ‘‘अपना समय बर्बाद’’ नहीं करेगा।
उन्होंने कैबिनेट कक्ष से कहा, ‘‘यदि वह हार जाते हैं तो हम अर्जेंटीना के प्रति उदार नहीं रहेंगे।’’
उन्होंने माइली के एक ‘‘अत्यधिक वामपंथी’’ प्रतिद्वंद्वी होने का जिक्र करते हुए कहा कि उनके ‘‘दर्शन ने अर्जेंटीना को समस्या में डाला।’’
ट्रंप ने कहा कि अर्जेंटीना के लिए 20 अरब डॉलर की सहायता ‘‘हमारे पड़ोसियों की मदद’’ के लिए है। उन्होंने कहा कि यह सहायता ‘‘एक महान दर्शन को एक महान देश पर पकड़ बनाने में मदद कर रही है।’’
अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन का मानना है कि आगामी मध्यावधि चुनावों में माइली का गठबंधन ‘‘काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा और उनके सुधार एजेंडे को जारी रखेगा।’’