नवी मुंबई, 21 अक्टूबर (भाषा) श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ सात रन की जीत से महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जीवंत रखा है लेकिन उसकी कप्तान चमारी अटापट्टू अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं।
अटापट्टू ने कहा कि उनकी टीम किसी चमत्कार का इंतजार करेगी और 24 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
श्रीलंका अंक तालिका में सातवें स्थान पर था, लेकिन बांग्लादेश को हराकर उसने तालिका में छठा स्थान प्राप्त कर लिया। इससे वह सेमीफाइनल के अंतिम स्थान के लिए भारत और न्यूजीलैंड के साथ दौड़ में शामिल हो गया है।
अटापट्टू ने रविवार को यहां मीडिया से कहा, ‘‘जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, मैं उससे खुश नहीं हूं क्योंकि हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हम इसे जारी नहीं रख सके। एक कप्तान के रूप में मैं हमारे खेलने के तरीके से खुश नहीं हूं। हमारी टीम वास्तव में बहुत अच्छी है लेकिन हम अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘हम अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। हम अपने अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा हम किसी चमत्कार की उम्मीद भी करेंगे।’’