मुंबई, 16 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बृहस्पतिवार को राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) से मिलने वाले विपक्षी प्रतिनिधिमंडल में उनके शामिल नहीं होने के मामले को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व से उनके खिलाफ किसी शिकायत की जानकारी नहीं है।
यहां पत्रकारों से बातचीत में सपकाल ने कहा कि विपक्षी नेताओं के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस का उचित प्रतिनिधित्व था और वह नयी दिल्ली में पार्टी नेतृत्व के साथ पूर्व निर्धारित बैठक के कारण उनके साथ नहीं जा सके।
विपक्षी नेताओं ने बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस चोकलिंगम से मुलाकात की और महत्वपूर्ण स्थानीय निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं पर चिंता जताई।
उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक मतदाता सूची में पूरी तरह से ‘सुधार’ नहीं कर दिया जाता, तब तक स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराए जाने चाहिए।
शिवसेना (उबाठा) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत द्वारा प्रतिनिधिमंडल में उनकी अनुपस्थिति के खिलाफ कांग्रेस आलाकमान को कथित तौर पर लिखित शिकायत सौंपे जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए एमपीसीसी अध्यक्ष सपकाल ने कहा, ‘‘किसी भी शिकायत का कोई मुद्दा ही नहीं है।’’
उन्होंने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ही सबूतों के साथ कथित चुनावी धांधली का पर्दाफाश किया और उन्होंने महाराष्ट्र में ‘वोट धोखाधड़ी’ के मामलों का भी हवाला दिया है।
सपकाल ने कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल जारी चुनावी प्रक्रिया में अनियमितता से जुड़ी चिंताओं से अवगत कराने के लिए निर्वाचन आयोग से मिला। यहां (उनके खिलाफ) कोई शिकायत किये जाने का मामला ही नहीं है। मैं ऐसी किसी शिकायत से अनजान हूं।’’