नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता छठ पर्व की तैयारियों को लेकर उपराज्यपाल वी के सक्सेना की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित एक समीक्षा बैठक में शामिल हुईं।
गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बैठक की तस्वीर भी साझा की। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली में छठ पर्व में शामिल हर श्रद्धालु को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस बैठक में दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा और दिल्ली तथा हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि भव्य छठ उत्सव की तैयारी चल रही है और उपराज्यपाल तथा सरकार समेत सभी लोग इसमें जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने हरियाणा के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से भी बात की।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार छठ की छुट्टियों पर भी फैसला लेगी। पूर्वांचली त्योहार छठ को दिवाली के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बड़ी संख्या में लोग मनाते हैं।
दिल्ली में पूर्वांचलियों की अच्छी-खासी आबादी है और कुछ अनुमानों के अनुसार, वे दिल्ली की आबादी के छठे हिस्से से भी अधिक हैं।