नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) की सितंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 70,347 इकाई रही।
दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने सितंबर 2024 में कुल 64,201 इकाइयां बेचीं थी।
डीलरों को घरेलू स्तर पर भेजे गए वाहनों की संख्या पिछले महीने मामूली वृद्धि के साथ 51,547 इकाई हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी माह में यह 51,101 इकाई थी।
पिछले महीने कंपनी का निर्यात बढ़कर 18,800 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले यह 13,100 इकाई था।
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, “जीएसटी 2.0 सुधारों की घोषणा के बाद हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड अब घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में तालमेल के साथ समान रूप से वृद्धि देख रही है…।’’