नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) दैनिक उपभोग का घरेलू सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का आगामी तिमाहियों में कीमतों में एकल अंक की वृद्धि का अनुमान है, खासकर उन उत्पाद श्रेणियों में जिन्हें माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कमी का लाभ नहीं मिला है।
कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) रितेश तिवारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में मात्रा आधारित वृद्धि की उम्मीद है।
तिवारी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ आगे बढ़ते हुए, सभी माल एवं सेवा कर बदलावों के साथ, हम सभी जीएसटी-प्रभावित श्रेणियों के लिए कोई और मूल्य परिवर्तन की योजना नहीं बना रहे हैं क्योंकि हमने सभी मूल्य परिवर्तन कर लिए हैं। अब हमारा ध्यान बाजार में इस मूल्य को स्थिर करने पर होगा।’’
उन्होंने कहा कि कुल खंड का 40 प्रतिशत जीएसटी से प्रभावित है, ‘‘ लेकिन 60 प्रतिशत कारोबार ऐसा है जिस पर जीएसटी का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।’’
तिवारी ने कहा, ‘‘अब हम देखेंगे कि जिंस का रुख क्या रहता है। फिलहाल, जिंस की कीमतें स्थिर हैं इसीलिए हमने आगे चलकर कीमतों में एकल अंक की वृद्धि का अनुमान लगाया है।’’
एचयूएल का जुलाई-सितंबर तिमाही 2025 में एकीकृत शुद्ध लाभ 3.8 प्रतिशत बढ़कर 2,694 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कंपनी का राजस्व 2.1 प्रतिशत बढ़कर 16,034 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का राजस्व 15,703 करोड़ रुपये था।