नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) हिंदुजा रिन्यूएबल्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एचआरईपीएल) ने दीपक ठाकुर को कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति एक अक्टूबर से प्रभावी हो गई है।
ठाकुर ने महिंद्रा समूह, स्टर्लिंग एंड विल्सन, एलएंडटी, हनीवेल और थर्मैक्स सहित कई संगठनों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं। उनको नवीकरणीय ऊर्जा मूल्य श्रृंखला का संपूर्ण अनुभव है जिसमें सौर, पवन, भंडारण एवं ‘हाइब्रिड’ प्रणालियां शामिल हैं।
हिंदुजा समूह का हिस्सा हिंदुजा रिन्यूएबल्स एक स्वतंत्र नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक है।