हीरो मोटोकॉर्प ने इटली के बाजार में कदम रखा

0
xcfrresxse

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) देश की अग्रणी दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को कहा कि उसने पेल्पी इंटरनेशनल के साथ वितरण साझेदारी के जरिये इटली के बाजार में कदम रख दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत वह शुरुआती चरण में इटली में एक्सपल्स 200 4वी, एक्सपल्स 200 4वी प्रो और हंक 440 मॉडलों को पेश करेगी।

इटली में प्रवेश के साथ ही हीरो मोटोकॉर्प अब 49 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

शुरुआती चरण में कंपनी अपने उत्पादों का वितरण इटली के प्रमुख शहरों में 36 डीलरों के माध्यम से करेगी, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 54 किया जाएगा।

पेल्पी इंटरनेशनल इटली की सबसे बड़ी दोपहिया वितरण कंपनियों में से एक है, जिसके देशभर में 160 से अधिक डीलर हैं।

हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजय भान ने कहा, ‘‘दोपहिया संस्कृति के केंद्र इटली में प्रवेश हमारे वैश्विक विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी अगली पीढ़ी के स्मार्ट परिवहन समाधानों के जरिये वैश्विक स्तर पर विविध उपभोक्ता जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।’’

पेल्पी इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक सेसारे गाली ने बयान में कहा, ‘‘हम हीरो मोटोकॉर्प के इटली में प्रवेश का साझेदार बनने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। कंपनी का वैश्विक स्तर, उत्पाद गुणवत्ता और पांच साल की वारंटी हमें पूर्ण भरोसा देती है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *