मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रतिनिधिमंडल ने जापान में बुलेट ट्रेन से यात्रा की

0
cfedwsxdew

चंडीगढ़, सात अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जापान में शिंकानसेन-ओसाका बुलेट ट्रेन से तोक्यो से ओसाका पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल जापान की आधिकारिक यात्रा पर है।

यह ट्रेन अपने अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, सुरक्षा मानकों और परिचालन उत्कृष्टता के लिए मशहूर है और इसे आधुनिक परिवहन प्रणाली के एक उदाहरण के तौर पर देखा जाता है।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि सैनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल वर्तमान में हरियाणा में विदेशी निवेश आकर्षित करने और वैश्विक औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जापान की यात्रा पर है।

प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री सैनी ने ट्रेन यात्रा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत भी परिवहन क्रांति की ओर अग्रसर है।

सैनी ने कहा कि ‘विकसित भारत’ पहल के तहत मुंबई और अहमदाबाद के बीच एक हाई-स्पीड ट्रेन कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है, जो भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान की शिंकानसेन बुलेट ट्रेन में यात्रा करना एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।

उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत के नागरिक भी ऐसी तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

प्रतिनिधिमंडल ने यात्रा के दौरान जापान की रेलवे प्रणाली के संचालन, रखरखाव, यात्री सुरक्षा और तकनीकी नवाचारों का भी अध्ययन किया।

सैनी ने कहा कि शेष भारत के साथ-साथ हरियाणा भी अपनी परिवहन प्रणालियों को बेहतर बनाने के लिए जापान के अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता से प्रेरणा लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *