निवेश जुटाने के लिए जापान की यात्रा पर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी

0
e43ewdsa

चंडीगढ़, छह अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी निवेश जुटाने, प्रौद्योगिकी एवं विनिर्माण में सहयोग बढ़ाने और राज्य को वैश्विक निवेशकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में पेश करने के इरादे से सोमवार को जापान की यात्रा पर तोक्यो पहुंचे।

जापान की तीन-दिवसीय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने अपने दौरे के पहले दिन जापान के विदेश राज्य मंत्री मियाजी ताकुमा और अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय के राज्य मंत्री कोगा यूइचिरो से मुलाकात की और व्यापार, निवेश एवं प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के अवसरों पर चर्चा की।

सैनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री मियाजी ताकुमा से सार्थक चर्चा हुई। हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर विचार किया गया। मैंने उन्हें नवंबर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मैंने अगले साल अप्रैल में प्रस्तावित ‘हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में भागीदार देश बनने का आमंत्रण भी दिया।’’

उन्होंने कोगा यूइचिरो से हुई बैठक में हरियाणा और जापानी उद्यमों के बीच संभावित सहयोग, विशेषकर लघु एवं मध्यम उद्योग (एसएमई) क्षेत्र में साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की। इस दौरान हरित ऊर्जा, उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमीकंडक्टर, भविष्य के परिवहन, बुनियादी ढांचा और डिजिटल कायांतरण जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशने पर जोर रहा।

सैनी ने बताया कि तोक्यो में उन्होंने वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माता टीडीके कॉरपोरेशन के साथ भी चर्चा की। कंपनी की अनुषंगी एटीएल बैटरी हरियाणा के सोहना (गुरुग्राम) में देश का सबसे बड़ा लिथियम-आयन बैटरी विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार ने वस्त्र समाधान से जुड़ी सीरेन कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत कंपनी रोहतक में 220 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी और 1,700 से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उनके साथ हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव राजेश खुल्लर और राज्य सरकार के कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी आए हैं।

सैनी सात अक्टूबर को बुलेट ट्रेन (शिंकानसेन) के जरिये ओसाका की यात्रा करेंगे और वहां वर्ल्ड एक्सपो 2025 में हरियाणा राज्य क्षेत्र का उद्घाटन करेंगे। वह जापानी महापौरों और कारोबारी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

इसके अलावा क्योसेरा, मिनेबा मित्सुमी, मित्सुई किंजोकू कंपोनेंट्स, होरिबा लिमिटेड और सेमीकंडक्टर इक्विपमेंट एसोसिएशन ऑफ जापान जैसी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी बैठकें होंगी।

सैनी आठ अक्टूबर को सुजुकी प्रबंधन से मुलाकात करेंगे और फिर ओसाका में क्यूबोता संयंत्र का दौरा कर उन्नत विनिर्माण संबंधी सहयोग पर चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *