पणजी, 27 अक्टूबर (भाषा) विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले फिडे विश्व कप को यादगार बनाना चाहते हैं और इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं।
वैश्विक शतरंज कैलेंडर की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में से एक फिडे विश्व कप की 23 साल बाद भारत में वापसी हो रही है। यह टूर्नामेंट 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक उत्तरी गोवा के एक रिसॉर्ट में आयोजित किया जाएगा, जिसकी कुल पुरस्कार राशि 20 लाख अमेरिकी डॉलर होगी।
प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के रूप में शुरुआत करने वाले गुकेश ने कहा, ‘‘मैं विश्व कप को लेकर बहुत उत्साहित हूंं। भारत में कहीं भी खेलना शानदार होता है और गोवा से तो मेरी कुछ अच्छी यादें जुड़ी हैं। मैंने यहां कुछ जूनियर प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और इसलिए मैं वहां वापसी करने के लिए उत्सुक हूं।’’