गोयल 29 अक्टूबर को निर्यातकों से करेंगे मुलाकात

0
28-5

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को यहां निर्यातक समुदाय के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में देश के निर्यात को और बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। उद्योग जगत के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

देश का निर्यात सितंबर में 6.74 प्रतिशत बढ़कर 36.38 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत का अपने सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार अमेरिका को निर्यात पिछले महीने लगभग 12 प्रतिशत घटकर 5.46 अरब डॉलर रह गया है। ऐसा 27 अगस्त से अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीय सामान पर 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाए जाने के कारण हुआ।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ मंत्री कल (बुधवार) निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।’’

निर्यातक ने कहा कि उद्योग भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते का इंतजार कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस समझौते का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि शुल्कों में कटौती से निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’

अमेरिका के उच्च आयात शुल्क से कपड़ा, समुद्री और चमड़ा जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों से निर्यात प्रभावित हो रहा है।

इस वर्ष अप्रैल-सितंबर के दौरान कुल निर्यात 3.02 प्रतिशत बढ़कर 220.12 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि आयात 4.53 प्रतिशत बढ़कर 375.11 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। इससे व्यापार घाटा 154.99 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *