कोलकाता, 12 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि छात्रावास में रहने वाली छात्राओं, खासतौर पर राज्य के बाहर की छात्राओं को छात्रावास के नियमों का पालन करना चाहिए और देर रात बाहर नहीं निकलना चाहिए।
ममता ने यह बयान दुर्गापुर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ शुक्रवार रात सामूहिक बलात्कार की कथित घटना के बाद दिया। छात्रा ओडिशा की रहने वाली है और कथित घटना तब हुई, जब वह अपने एक मित्र के साथ रात्रि भोज के लिए बाहर गई थी।
ममता ने कहा, ‘‘छात्रावास में रहने वाले छात्रों, खासतौर पर जो बाहर से पश्चिम बंगाल में पढ़ाई करने आए हैं, उनसे छात्रावास के नियमों का पालन करने की अपेक्षा की जाती है। हालांकि, उन्हें जहां चाहे वहां जाने का मौलिक अधिकार है, लेकिन उन्हें देर रात बाहर निकलने से बचना चाहिए।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पुलिस हर व्यक्ति की आवाजाही पर नजर नहीं रख सकती। अधिकारियों को नहीं पता होता कि रात में कौन घर से निकल रहा है और वे हर घर के बाहर पहरा नहीं दे सकते।’’
ममता ने राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए प्राकृतिक आपदा प्रभावित उत्तर बंगाल रवाना होने से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से यह बात कही।
उन्होंने इस घटना को ‘‘स्तब्ध करने वाली’’ करार दिया और कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
ममता ने घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘यह स्तब्ध करने वाली घटना है… हमारा ऐसे अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं करने का रुख है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अन्य की तलाश कर रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रा जिस संस्थान में पढ़ती है, वह भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘‘निजी कॉलेजों को अपने परिसरों के भीतर और आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।’’