मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 अक्टूबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर में एक स्थानीय कॉलेज में विधि स्नातक (प्रथम वर्ष) में दाखिला लिया है। बालियान ने रविवार को खुद इसकी पुष्टि की।
संजीव बालियान (53) मुजफ्फरनगर निर्वाचन क्षेत्र से 2014 और 2019 में दो बार सांसद चुने गए थे और वह नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की पिछली सरकार में केंद्र में राज्यमंत्री भी रहे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बालियान ने कहा कि उन्होंने कानूनी योग्यता प्राप्त करने के लिए एक स्थानीय कॉलेज में एलएलबी (बैचलर आफ लॉ) प्रथम वर्ष की कक्षा में दाखिला लिया है।
बालियान अगस्त माह में हुए ‘कांस्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया’ के चुनाव में शामिल होने के बाद सुर्खियों में आ गए थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजीव प्रताप रूडी ने ‘कांस्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया’ के प्रबंधन में 25 साल से अधिक के प्रभुत्व को बरकरार रखते हुए अपनी ही पार्टी के नेता संजीव बालियान को अगस्त के पहले पखवाड़े में हुए सबसे कड़े चुनाव में से एक में हरा दिया था। सचिव (प्रशासन) के महत्वपूर्ण पद के लिए रूडी को 391 वोट मिले, जबकि बालियान को 291 वोट मिले थे।