नागपुर, 30 अक्टूबर (भाषा) कृषि ऋण माफी की मांग को लेकर विशाल विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक बच्चू कडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह आज शाम को मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे और उन्हें एक अच्छे फैसले की उम्मीद है।
प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता ने यह भी कहा कि बैठक के बाद उनके आंदोलन के भविष्य के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा।
किसानों का ट्रैक्टर मार्च सोमवार को अमरावती जिले के चांदुरबाजार से शुरू हुआ और वर्धा में पड़ाव के बाद मंगलवार शाम नागपुर पहुंचा।
बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को नागपुर शहर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने का निर्देश दिया। बाद में सरकार की ओर से राज्य के मंत्री पंकज भोयर और आशीष जायसवाल ने भी प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।
कडू ने बुधवार शाम को कहा कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग खाली कर देंगे और पास के मैदान में चले जाएंगे, और बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री फडणवीस से मिलने के बाद वह आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे।
फडणवीस ने कडू और अन्य किसान आंदोलन के नेताओं से कहा कि वे अपनी मांगों पर चर्चा के लिए मुंबई आएं।
एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से बात करते हुए कडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अन्य किसान नेताओं के साथ शाम सात बजे मुंबई में मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात करेंगे।
राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा, “महत्वपूर्ण मुद्दा गरीब किसानों की पूर्ण ऋण माफी का है। मुझे उम्मीद है कि आज एक अच्छा निर्णय सामने आएगा।”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद ‘महा एल्गार’ मोर्चा (आंदोलन) के भविष्य के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटील ने बृहस्पतिवार को नागपुर में आंदोलन स्थल पर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की।
कडू ने कहा कि उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से समर्थन की अपील की है।
उन्होंने कहा, “हमने राज्य के कैबिनेट मंत्री और राकांपा नेता छगन भुजबल, प्रकाश आंबेडकर, (विपक्षी) कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा), राकांपा (एसपी) और अन्य से समर्थन का अनुरोध किया था।”
कडू ने दावा किया कि सभी किसान संगठनों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने आंदोलन को बड़ी सफलता दिलाई।