नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) ने शुक्रवार को कहा कि उसने निर्यातकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक बैंक प्राप्ति प्रमाणपत्र (ईबीआरसी) पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया।
यह सत्र वाणिज्य मंत्रालय की शाखा विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के सहयोग से आयोजित किया गया।
बयान में कहा गया, ‘‘ जागरूकता कार्यक्रम ने डीजीएफटी और निर्यातक समुदाय के बीच संवाद एवं सहयोग के लिए एक रचनात्मक मंच के रूप में काम किया। इससे निरंतर डिजिटल सक्षमता के माध्यम से निर्यातकों को समर्थन देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई।’’
ई-बीआरसी एक डिजिटल दस्तावेज है जो किसी बैंक द्वारा निर्यातक को विदेशी क्रेता को बेचे गए माल या सेवाओं के भुगतान की प्राप्ति की पुष्टि के लिए जारी किया जाता है।
यह जागरूकता कार्यक्रम निर्यात बंधु योजना के अंतर्गत फियो के पूर्वी क्षेत्र के सहयोग से कोलकाता स्थित अतिरिक्त विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) के कार्यालय द्वारा 30 अक्टूबर को आयोजित किया गया।
कोलकाता के अतिरिक्त महानिदेशक अभिनव गुप्ता ने ‘ई-गवर्नेंस’ प्रणालियों को मजबूत करने और निर्यातकों को वास्तविक समय, पारदर्शी एवं कुशल सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।