किसान बाढ़ से जूझ रहे हैं और कांग्रेस सरकार ‘गायब’ है : भाजपा नेता अशोक

0
cdfvgrr3ewdsaz

बेंगलुरु, आठ अक्टूबर (भाषा) कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों की दुर्दशा पर प्रकाश डालते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस सरकार स्थिति से निपटने के बजाय ‘‘गायब’’ हो गई है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह जाति सर्वेक्षण पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च कर रही है, जबकि किसान कर्ज और निराशा में डूब रहे हैं।

अशोक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भीमा बेसिन के किसान तबाह हो गए – कांग्रेस सरकार गायब हो गई। बाढ़ और लगातार बारिश ने कलबुर्गी, यादगीर और बीदर में हजारों एकड़ फसल को नष्ट कर दिया है, जिससे 3.5 लाख से अधिक किसान निराश हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पट्टे की जमीन पर लाखों का निवेश करने वाले किसानों ने सब कुछ खो दिया है लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।’’

किसानों के आत्महत्या करने का दावा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि पट्टे पर जमीन लेकर खेती कर रहे किसान मुआवजे के भी पात्र नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी कहां हैं, जो देश को न्याय और करुणा के बारे में व्याख्यान देते हैं? जब कर्नाटक के किसान मदद के लिए रोते हैं, तो गांधी परिवार और विधान सौध में उनकी ‘‘कठपुतलियां’’ चुप रहती हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *