मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में चुनाव अधिकारियों के साथ विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने बुधवार को दावा किया कि इस राज्य की मतदाता सूची में कई त्रुटियां हैं और उन्हें उचित तरीके से ठीक नहीं किया गया है।
महाराष्ट्र में विपक्षी नेता बुधवार को लगातार दूसरे दिन वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वे आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं पर चिंता जताएंगे।
विपक्षी नेताओं के दो प्रतिनिधिमंडलों ने मंगलवार को यहां वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों को उठाया, जिसमें यह सवाल उठाया गया कि राज्य में कोई विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया क्यों नहीं चलायी गयी।
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए थोराट ने दावा किया कि महाराष्ट्र में मतदाता सूची में ‘‘सैकड़ों और हजारों त्रुटियां’’ हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हमने चुनाव अधिकारियों से इसे ठीक करने का अनुरोध किया था, लेकिन इसे कभी भी ठीक नहीं किया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा और सत्ता में बैठे लोग स्थानीय निकाय चुनावों से पहले निष्पक्ष और त्रुटि रहित मतदाता सूची नहीं चाहते हैं।’’
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता बाला नंदगांवकर ने कहा कि मंगलवार को चुनाव अधिकारियों के साथ हुई चर्चा ‘‘असंतोषजनक’’ थी, इसलिए विपक्षी नेताओं ने अपनी चिंताओं के समाधान के लिए बुधवार को एक और बैठक की मांग की।
महा विकास आघाडी, मनसे और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस चोकलिंगम से मिलने वाला है।
बैठक के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शप) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और वर्षा गायकवाड़ के उपस्थित रहने की संभावना है।